पर्यटक गाइडों के दैनिक पारिश्रमिक सह प्रोत्साहन राशि में वृद्धि
पटना: पर्यटन विभाग ने पर्यटक गाइडों के दैनिक पारिश्रमिक सह प्रोत्साहन राशि में वृद्धि कर दी है। गाइड एसोसिएशन द्वारा पारिश्रमिक में वृद्धि हेतु प्राप्त आवेदन के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करते हुये पर्यटन निदेशालय ने विगत दिनों एक आंतरिक समिति का गठन किया था। समिति द्वारा प्राप्त अनुशंसाओं के आलोक में परिवहन तथा अन्य मता के रूप में वृद्धि करते हुये, पर्यटन निदेशालय द्वारा कुल रु 750/- प्रतिदिन की दर से पारिश्रमिक भुगतान की अनुशंसा की गयी है। यह पारिश्रमिक सह-प्रोत्साहन राशि दर माह जुलाई 2023 से लागू कर दी गयी है।
पर्यटन निदेशक श्री विनय कुमार राय ने कहा कि गाईडों को पर्यटकों के साथ पर्यटक स्थल पर आना-जाना होता है तथा उन्हें सौजन्यता पूर्वक अतिथियों एवं पर्यटकों के समक्ष उपस्थित रहना पड़ता है, जिससे गाईडों द्वारा बिहार पर्यटन का प्रतिनिधित्व किया जाता है और वे बिहार तथा पर्यटन विभाग की सकारात्मक छवि प्रस्तुत करते हैं। पर्यटन निदेशालय द्वारा कुल 101 पर्यटक गाइडों को विभिन्न जिलों में गाईड संबंधी कार्य हेतु लाइसेंस प्रदान किया गया है।
आपको बता दें पर्यटक गाइडों द्वारा विभिन्न मेला-महोत्सव व आयोजनों में सूचना एवं सहयोग प्रदान करने तथा आगत विशिष्ट/अतिविशिष्ट अतिथियों के समक्ष सौजन्यता प्रकट करने का कार्य लिया जाता है। जिसके लिए रु 500 प्रतिदिन की दर से पारिश्रमिक भुगतान किया जाता रहा है। इनका यह दर लगभग 10 वर्ष पूर्व निर्धारित किया गया था। इस राशि में वृद्धि की आवश्यकता को देखते हुए गाइडों के हित में यह निर्णय लिया गया है।