IND vs AUS: टीम इंडिया ने जीती बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची टीम

 IND vs AUS: टीम इंडिया ने जीती बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची टीम


अपने दो युवा बल्लेबाजों शुभमन गिल और ऋषभ पंत की आकर्षक अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करने के साथ ऑस्ट्रेलिया की गाबा में 32 सालों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म कर दी। भारत ने एडिलेड में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर लगातार दूसरी बार सीरीज में 2-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी। भारत ने यह जीत तब दर्ज की जब उसके कई टॉप खिलाड़ी चोटिल होने या अन्य कारणों से टीम में नहीं थे।

इस मैच में शुभमन गिल शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने 91 रन की जोरदार पारी खेली जबकि पंत ने आक्रामकता और डिफेंस की अच्छी मिसाल पेश करके नाबाद 89 रन बनाए। भारत के सामने 328 रन का लक्ष्य था और उसने सात विकेट पर 329 रन बनाकर गाबा में अपनी पहली जीत दर्ज की। इन सबके बीच चेतेश्वर पुजारा की 211 गेंदों पर खेली गई 56 रन की पारी खेलकर फिर से अपना जुझारूपन दिखाया।

HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE

और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n

संबंधित खबर -