LAC पर जल्द खत्म होंगे भारत-चीन के बीच जारी गतिरोध, मोदी सरकार ने बनाई योजना

 LAC पर जल्द खत्म होंगे भारत-चीन के बीच जारी गतिरोध, मोदी सरकार ने बनाई योजना

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत-चीन के बीच विगत छह माह से जारी गतिरोध खत्म

All you want to know about the Line of Actual Control (LAC)- The Times of  India

होने के आसार अब नजर आने लगे हैं। दोनों देशों के बीच एक प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है जिसके तहत तीन चरणों में दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटेंगी और एलएसी पर मई से पहले की स्थिति बहाल होगी।

सेना के सूत्रों ने बताया कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच बनी सहमति के बाद तीन चरणों में सेनाओं को पीछे हटाने पर सहमति बन चुकी है। उम्मीद है कि सैन्य कमांडरों की जल्द होने वाली नौवें दौर की बैठक में इस प्रस्ताव पर दोनों देशों की मुहर लग जाएगी।

PM Modi announces extension of lockdown till May 3, promises relaxation  from April 20 in areas with no hotspots

प्रस्ताव में क्या : सूत्रों के अनुसार, इस प्रस्ताव के तहत पहले चरण में दोनों देश एलएसी पर जमा टैंकों, तोपों आदि रक्षा साजो सामान को पीछे हटाएंगे। दूसरे चरण में चीनी सेना फिंगर आठ तक पीछे हटेगी। अभी वह फिंगर-4 के करीब के कुछ इलाकों में मौजूद है। जबकि भारत फिंगर-2 तक पीछे हटेगा, जहां वह मई से पहले की स्थिति में मौजूद था। इसके बाद तीसरे चरण में दोनों देशों की सेनाएं विवाद वाले स्थानों से पीछे हटेंगी।

सूत्रों ने कहा कि यदि अगले सप्ताह होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव पर दोनों देशों के सैन्य कमांडर हस्ताक्षर करते हैं तो फिर एक महीने के भीतर दिसंबर मध्य तक एलएसी पर शांति कायम हो सकती है तथा मई से पूर्व की स्थिति बहाल हो सकती है।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/pos

ts/1651984319136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igs

hid=1u7b09t0h583n

संबंधित खबर -