भारत ने पैंगोंग क्षेत्र को अपने कब्जे में किया

भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों की घुसपैठ नाकाम करने के साथ ही पैगोंग झील के दक्षिणी इलाकों को पूरी तरह से मुक्त करा लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब भारतीय सेना के नियत्रंण में दक्षिणी छोर वाला हिस्सा पूरी तरह से आ गया है। वही मंगलवार को चुषूल में लगातार दूसरे दिन भी दोनो देशों के ब्रिगेड कमांडर स्तर की बैठक की गयी है।



भारत और चीन सैनिकों में 29 अगस्त को पूर्वी लद्दाख एलएसी पर रात को हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों में तनाव व्याप्त है। हथियारों, सैनिको को चीन द्वारा सीमा पर बढ़ाने जाने के बाद भारतीय सेना ने भी अपने सैनिकों की तैनाती पैंगोंग में बढ़ा दी है। ऊंचे इलाकों में से भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है।
चीनी सेना दक्षिणी हिस्सा फिंगर पांच के पास कुछ जगहों पर तैनात थी। जिसे भारतीय सैनिकों ने पीछे की ओर धकेल दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना को दक्षिणी हिस्से में ऊंचाई वाले इलाकों में तैनाती कर दी गई है।

हालांकि पूर्वी लद्दाख में देप्सांग, फिंगर एरिया तथा गोगरा इलाकों से चीनी सैनिक पीछे नही हट रहे है। यहां पर तीन महीने से डटे हुए है। अब यहां पर उन्होंने बंकर एवं दूसरे अस्थायी निर्माण बनाने शुरू कर दिए है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।
