भारत ओमिक्रोन अलर्ट, कई राज्यों ने क्रिसमस और नए साल में होने वाले भीड़ -भाड़ पर लगाये प्रतिबंध
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खुलासे के बाद पूरी दुनिया में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या तेज़ी से बढ़ रहा है। भारत भी इससे अछुता नहीं है। भारत के अब तक लगभग 15 राज्यों में ओमिक्रोन संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। भारत में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 224 हो गई है। ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच भारत के सभी राज्य अलर्ट मोड में हैं।
आपको बता दें ओमिक्रोन से बचाव और रोकथाम के लिए सरकार वैक्सीनेशन के साथ दूसरे जरुरी उपाय कर रही हैं।वही, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों ने क्रिसमस और नए साल पर होने वाले जश्न पर बैन लगा दिए हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी क्रिसमस और नए साल के जश्न में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट ने खलल डालना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें, ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामले को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरू सहित राज्य के सभी शहरों में क्रिसमस और नए साल के जश्न होने वाली भीड़ को रोकने के लिए बैन लगा दिया है। वहीं बेंगलुरु में नए साल के जश्न और भीड़ पर 30 दिसम्बर से लेकर 2 जनवरी तक बैन लगा रहेगा। इस दौरान डांसपार्टी, क्लबों, पबों और अपार्टमेंटों में किसी भी प्रकार के पब्लिक आयोजनों की अनुमति नहीं है।