भारत ई-मार्केट’ पर नहीं बिकेगी चीन की बनी हुई कोई भी वस्तु, 24 घंटे खुली रहेंगी दुकानें

 भारत ई-मार्केट’ पर नहीं बिकेगी चीन की बनी हुई कोई भी वस्तु, 24 घंटे खुली रहेंगी दुकानें

कन्फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ट्रेडर्स(कैट) ने अपने महत्वाकांक्षी ई-कॉमर्स पोर्टल ‘भारत ई-मार्केट’का लोगो 30 अक्टूबर को लॉन्च करने का ऐलान किया है| कैट का ई-कॉमर्स पोर्टल विशुद्ध रूप से भारतीय होगा, जिसमें विदेश से प्राप्त धन का निवेश नहीं होगा| ये जानकारी कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने रविवार को दी|

खंडेलवाल ने कहा कि पोर्टल पर प्राप्त होने वाले डाटा को देश में ही स्थापित सर्वर पर रखा जाएगा ताकि एक भी डाटा देश की सीमा से बाहर न जाए| उन्होनें कहा कि किसी भी प्रकार की चीनी वस्तु कैट के पोर्टल ‘भारत ई-मार्केट’ पर नहीं बेची जाएगी|

कैट महामंत्री ने कहा कि देश में ई-कॉमर्स के तेज़ी से बढ़ते प्रभाव और भारतीय व्यापारियों के उत्थान के लिए कैट ने खुद के ई-कॉमर्स पोर्टल को लॉन्च करने की घोषणा कुछ महीनें पहले ही की थी|

संबंधित खबर -