भारतीय वायुसेना 67,000 करोड़ रुपये में 97 और स्वदेशी फाइटर जेट तेजस खरीदने की बना रही योजना
भारतीय वायुसेना 97 और स्वदेशी फाइटर जेट तेजस खरीदने की योजना बना रही है I शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस की उड़ान भरी थी I प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके तेजस की खूब तारीफ की और स्वदेशी क्षमताओं पर भी भरोसा जताया I पीएम मोदी की ओर से तारीफ मिलने के बाद एयरफोर्स 97 स्वदेशी तेजस खरीदने पर विचार कर रही है I
आपको बता दें तेजस LCA Mk1A जेट खरीदने के लिए एयरफोर्स ने प्रोपोजल दिया है I 7 बिलियन डॉलर यानी 67,000 करोड़ रुपये में यह जेट खरीदे जाएंगे I हालांकि, अभी रक्षा मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिलना बाकी है I रक्षा मंत्रालय की रक्षा अधिग्रहण परिषद (Defence Auisition Council, DAC) डिफेंस डील पर आखिरी फैसला लेती है I रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसके अध्यक्ष हैं I 30 नवंबर को डीएसी की मीटिंग होनी है, जिसमें तेजस खरीदने के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा I
भारतीय वायुसेना पहले से ही तेजस एमके1 जेट के दो स्क्वाड्रन का संचालन कर रही है, जिसमें प्रारंभिक और अंतिम ऑपरेशनल क्लीयरेंस वेरिएंट के 20-20 स्क्वाड्रन शामिल हैं I प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा पर कैबिनेट समिति से मंजूरी के बाद, 83 एलसीए एमके1ए वेरिएंट के लिए 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर का ऑर्डर फरवरी 2021 में एचएएल को दिया गया था, जिनकी 2024 तक डिलीवरी हो सकती है I इनका इस्तेमाल 1960 के सोवियत काल के मिग-21एस की जगह किया जाएगा I 83 तेजस खरीदने के लिए 46,898 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट किया गया है और अब एयरफोर्स 97 और तेजस जेट विमान खरीदने की योजना बना रही है I अगर प्रोपोजल को मंजूरी मिल जाती है तो 180 तेजस जेट शामिल हो जाएंगे I