भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, पैर में लगी गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है I वे दिल्ली से रुड़की जा रहे थे I खुद से कार को ड्राइव कर रहे थे I ऋषभ की कार रेलिंग से टकरा गई थी और इसके बाद उसमें आग लग गई I पंत को पैर और माथे पर ज्यादा चोट लगी है I उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है I
आपको बता दें ऋषभ पंत को इंजरी की वजह से टीम इंडिया ने ब्रेक दिया था I ख़बरों के मुताबिक पंत दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे I वे रुड़की के हम्मदपुर झाल पहुंचे थे और वहीं कार का एक्सीडेंट हो गया I मिली जानकारी के अनुसार उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया है I पंत के माथे, पीठ और पैर पर ज्यादा चोट लगी है I फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है I ऋषभ की प्लास्टिक सर्जरी की जा सकती है I
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऋषभ की कार एक रेलिंग से टकरा गई थी I उसके बाद कार में आग लग गई I इससे पहले ऋषभ कार से निकल गए थे I वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आग पर बहुत ही मुश्किल से काबू पाया गया I उसके बाद पंत को हॉस्पिटल ले जाया गया I उन्हें दिल्ली रोड पर सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया I