भारतीय नौसेना ने 12वीं पास युवाओं के लिए स्पोर्ट्स कोटा से नाविक के पद की भर्ती

 भारतीय नौसेना ने 12वीं पास युवाओं के लिए स्पोर्ट्स कोटा से   नाविक के पद की भर्ती

भारतीय नौसेना ने 12वीं पास युवाओं के लिए स्पोर्ट्स कोटा के पदों को भरने के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती में नाविक के पद पर आवेदन करने वाले के लिए अभ्यर्थी को किसी भी गेम में राज्य स्तरीय या राष्ट्रीय स्तरीय या ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में भाग लिया हो। नैवी भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार, योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को शुरुआत में 15 साल के लिए रखा जाएगा। इस भर्ती आवेदन शुरू हैं, अभ्यर्थी स्पोर्ट्स कोटा से नाविक पद पर भर्ती के लिए निर्धारित प्रारूम में 07 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व इंडियन नैवी की वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथ- 17-02-2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07-03-2021

शैक्षिक योग्यता : 12वीं पास (60 फीसदी अंकों के साथ)

वेतनमान : 21,700- 43,100/- 

चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को विभिन्न नैवी केंद्रों में क्वालीफाइंग ट्रायल में भाग लेने होना। यहां क्वालीफाइ करने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। 

टैटू की अनुमति नहीं: नैवी भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी के शरीर में बाहरी हिस्से की ओर टैटू की अनुमति नहीं होगी।

website – https://www.joinindiannavy.gov.in/

संबंधित खबर -