Indian Premier League की जगह ChinesePremierLeague हो रहा ट्रेंड, BCCI पर भड़के लोग

 Indian Premier League की जगह ChinesePremierLeague हो रहा ट्रेंड, BCCI पर भड़के लोग

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की गवर्निंग काउंसिल में इंडियन प्रीमियर लीग के प्रायोजक पर फैसले हुआ। चीनी मोबाइल कंपनी वीवो को टूर्नामेंट का प्रायोजक बनाए रखा जाएगा इस बात पर आम सहमति बनी। इस फैसले के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग भड़के हुए हैं।

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर रिश्ते में आई कड़वाहट के बाद लोगों ने चीन के सामान का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। ट्विटर पर इंडियन प्रीमियर लीग की जगह लोगों ने चीन प्रीमियर लीग को ट्रेंड करना शुरू कर दिया।

एक तस्वीर पोस्ट करते हुए सीमा पर शहीद हुए जवानों की याद दिलाते हुए इस पोस्ट को किया गया। एक फैन ने लिखा, सिर्फ पैसे के लिए ये लोग किसी भी हद को पार कर सकते हैं।

एक फैन ने लिखा, भारत इस तरह की चीजों को बर्दास्त नहीं करेगा और ना ही स्वीकार करेगा। जय शाह को बीसीसीआई से बर्खास्त करो।

एक फैन ने लिखा, चीनी एप को डाउनलोड करना राष्ट्र विरोधी है लेकिन चीन के प्रायोजक के आईपीएल का मजा उठाना देश हित में है।  

संबंधित खबर -