भारतीय स्मार्टफ़ोन यूज़र्स महीने में सबसे ज़्यादा डेटा की खपत करते हैं

 भारतीय स्मार्टफ़ोन यूज़र्स महीने में सबसे ज़्यादा डेटा की खपत करते हैं

मोबाइल डेटा स्पीड की ग्लोबल लिस्ट में भारत 131वें नंबर पर है| पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल भी भारत से

Smartphone Users in India Crossed 500 Million in 2019, States Report

ऊपर हैं. लेकिन बाद मोबाइल डेटा यूज की आती है तो भारत इस मामले में नंबर-1 है|

एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में स्मार्टफोन यूज़र्स हर महीने 16GB डेटा की खपत कर रहे हैं| इस रिपोर्ट के मुताबिक़ 2019 में स्मार्टफोन यूज़र्स का ऐवरेज ट्रैफ़िक 13.5GB था|

Study shows mobile users' ad ambivalence, resistance to push notifications

2019 के मुकाबले 2020 में भारतीय यूज़र्स ज़्यादा मोबाइल डेटा खपत कर रहे हैं और अब ये बढ़ कर 15.7GB तक पहुँच गया है| इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2026 तक भारत में स्मार्टफ़ोन यूज़र्स का एवरेज डेटा यूज हर महीने 37GB तक जा सकता है |

Ericsson ने दावा किया है कि भारत में Covid-19 की वजह से डेटा की खपत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है| अगले पांच साल तक भारत में ये आंकड़ा बढ़ता रहेगा|

संबंधित खबर -