भारतीय स्मार्टफ़ोन यूज़र्स महीने में सबसे ज़्यादा डेटा की खपत करते हैं
मोबाइल डेटा स्पीड की ग्लोबल लिस्ट में भारत 131वें नंबर पर है| पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल भी भारत से
ऊपर हैं. लेकिन बाद मोबाइल डेटा यूज की आती है तो भारत इस मामले में नंबर-1 है|
एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में स्मार्टफोन यूज़र्स हर महीने 16GB डेटा की खपत कर रहे हैं| इस रिपोर्ट के मुताबिक़ 2019 में स्मार्टफोन यूज़र्स का ऐवरेज ट्रैफ़िक 13.5GB था|
2019 के मुकाबले 2020 में भारतीय यूज़र्स ज़्यादा मोबाइल डेटा खपत कर रहे हैं और अब ये बढ़ कर 15.7GB तक पहुँच गया है| इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2026 तक भारत में स्मार्टफ़ोन यूज़र्स का एवरेज डेटा यूज हर महीने 37GB तक जा सकता है |
Ericsson ने दावा किया है कि भारत में Covid-19 की वजह से डेटा की खपत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है| अगले पांच साल तक भारत में ये आंकड़ा बढ़ता रहेगा|