भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने वुमेंस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली दमदार पारी, बनाया दूसरा शतक

 भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने वुमेंस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली दमदार पारी, बनाया दूसरा शतक

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 के 10वें लीग मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेली है। भारत का ये टूर्नामेंट में तीसरा मैच है। इसी मुकाबले में स्मृति मंधाना ने अच्छा प्रदर्शन किया। उनके बल्ले से रनों की बहार देखने को मिली। इसके अलावा हैमिल्टन के सेडन पार्क में स्मृति मंधाना के बल्ले से शतकीय पारी निकली और भारत को मजबूती मिली।

आपको बता दें भारत की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ा स्कोर हासिल करने के लिए एक बड़ी पारी की जरूरत थी, जो स्मृति मंधाना ने पुरा कर दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 108 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। ये स्मृति मंधाना का वुमेंस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 5वां शतक है। वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में स्मृति मंधाना के बल्ले से दूसरी बार शतकीय पारी खेली गई है। इससे पहले उन्होंने 2017 के विश्व कप में शतकीय पारी खेली थी।

वहीं, न्यूजीलैंड में जारी ICC वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में भारत की तरफ से ये पहला शतक है। ये शतक बहुत ही महत्वपूर्ण समय पर बना है, क्योंकि टीम को अच्छी शुरुआत मिलने के बाद 3 झटके लगे थे। स्मृति मंधाना न्यूजीलैंड में जारी वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 की अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने अब तक 3 मैचों में एक शतक और अर्धशतक की बदौलत 281 रन बना लिए हैं।

संबंधित खबर -