भारतीय की चीन को दी चेतावनी, कहा हद में रहे, वरना गलवन याद कर लें
भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में गलवन वॉर मेमोरियल पर शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से चीन को संदेश दिया कि वह वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर अपनी हद में रहे। संदेश में आगे कहा कि भारतीय सीमा पर नजर डालने की अगर हिमाकत की तो पिछले साल 15 जून को जो सबक सिखाया था, वह उसे याद कर लें।
राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों से मांगी रिपोर्ट, जाने कब होंगे पंचायत चुनाव
आपको बता दें कि अगले साल गलवन में भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को जो मात दी थी,उसे कोई भी दुश्मन कभी नहीं भूल पाएगा।चीन की सेना के छक्के छुड़ाने वाली भारतीय सेना की यह 16 बिहार रेजीमेंट थी।इस संघर्ष में हमारे 20 जवान शहीद हो गए। जिनमें से 16 बिहार रेजीमेंट के कमान अधिकारी भी शामिल थे। इन शाहिद जवानों को मंगलवार को गलवन वॉर मेमोरियल पर आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रद्धांजलि दी गई।
संविदा पर बहाल चालाक सिपाहियों की सेवा होगी समाप्त
इसके साथ ही गलवन में श्रद्धांजलि देते हुए जवानों ने संकल्प लिया कि वह अपने बलिदानियों की वीरता को आत्मसात करते हुए दुश्मन की बुरी नजर को भी देश पर नहीं पड़ने देंगे। वास्तविक नियंत्रण रेखा के करीब हुए इस कार्यक्रम के जरिये चीन को संदेश दिया गया कि वह अपनी हद में रहे, वरना गलवन की तरह फिर मुंह की खानी पड़ेगी।