भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 580.299 अरब डॉलर पर पहुंचा

 भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 580.299 अरब डॉलर पर पहुंचा

5 मार्च, 2021 को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.255 बिलियन डॉलर की कमी  के साथ 580.299  अरब डॉलर पर पहुँच गया है। विश्व में सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भंडार वाले देशों की सूची में भारत पांचवें स्थान पर है, इस सूची में चीन पहले स्थान पर है।

India's Forex Reserves Surge By $3.378 Billion To Reach An All-Time High Of  $545.038 Billion

विदेशी मुद्रा भंडार

इसे फोरेक्स रिज़र्व या आरक्षित निधियों का भंडार भी कहा जाता है भुगतान संतुलन में विदेशी मुद्रा भंडारों को आरक्षित परिसंपत्तियाँ’ कहा जाता है तथा ये पूंजी खाते में होते हैं। ये किसी देश की अंतर्राष्ट्रीय निवेश स्थिति का एक महत्त्वपूर्ण भाग हैं। इसमें केवल विदेशी रुपये, विदेशी बैंकों की जमाओं, विदेशी ट्रेज़री बिल और अल्पकालिक अथवा दीर्घकालिक सरकारी परिसंपत्तियों को शामिल किया जाना चाहिये परन्तु इसमें विशेष आहरण अधिकारों , सोने के भंडारों और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की भंडार अवस्थितियों को शामिल किया जाता है। इसे आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय भंडार अथवा अंतर्राष्ट्रीय भंडार की संज्ञा देना अधिक उचित है।

5 मार्च, 2021 को विदेशी मुद्रा भंडार

विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए): $539.613 बिलियन
गोल्ड रिजर्व: $34.215 बिलियन
आईएमएफ के साथ एसडीआर: $1.506 बिलियन
आईएमएफ के साथ रिजर्व की स्थिति: $4.965 बिलियन

India's foreign exchange reserves decreased by $ 4.2 billion to $ 580  billion - Hayat News

संबंधित खबर -