पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में आये उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा

 पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में आये उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा

पटना: पदभार ग्रहण करने के बाद उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा से भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी व पेप्को सेल्स प्रा0 लि0 के डायरेक्टर जय प्रकाश ने मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनायें दी। ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने और प्रदेश में इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए उद्योग मंत्री ने इसके लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध करा कर निवेशकों को बिहार में एक बेहतरीन माहौल देने की बात कही।

राज्य में उद्योग विभाग का जिम्मा नीतीश मिश्रा जैसे नेता को मिलना बताता है कि नई सरकार का यह अब फोकस एरिया है। विभाग का पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में आए श्री मिश्रा ने कहा कि बिहार में उद्योग को लेकर आम बिहारियों के मन में जो सपना है, उसे पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता है।

राज्य में उद्योग धंधे के लिए माकूल माहौल है। यहां पर्याप्त बिजली है, पानी है, हुनरमंद हाथ हैं, संसाधन है। लिहाजा अब बिहार को इंडस्ट्रियल टेकऑफ कराने की जरूरत है। ऐसा होते ही बिहार के लोगों को रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा। राज्य में रोजगार बढ़ाना एनडीए सरकार की टॉप प्राथमिकता है और यह दायित्व मेरे कंधों पर है।

संबंधित खबर -