बिहार के महापर्व छठ पर महंगाई ने डाला डेरा,पूजन सामग्री सहित कई सामान के दाम हुए दोगुने
लोकआस्था का महापर्व छठ आज यानी बुधवार से शुरू हो रहा है। चार दिन के इस महापर्व पर भी कोरोना संकमण का असर दिख रहा है। फल, बांस और मिट्टी के चूल्हा से बाजार सज चुके हैं, लेकिन हर चीज के दाम पर
महंगाई छायी हुई है। पिछले साल की तुलना में कई चीजों के दाम दोगुने हो गये हैं। ऐसे में छठ व्रती के लिए पूजा सामग्री खरीदना काफी कठिन हो रहा है।
इलाके के अनुसार है पूजा सामग्री के दाम
अलग-अलग इलाकों में पूजा सामग्री की कीमत अलग-अलग है। मंडी में सामान सस्ता है लेकिन वहीं खुदरा में हर सामान पर दोगुना दाम लिया जा रहा है। बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र, इनकम टैक्स आदि इलाकों की खुदरा दुकान में हर सामान मंडी की तुलना में दोगुनी कीमत पर बेची जा रही है।
पिछले साल की तुलना में दोगुनी हो गई कीमत
फल – पिछले साल की कीमत – इस साल की कीमत
केला – 40 से 50 रुपए दर्जन – 60 से 70 रुपए
नारियल – 25 से 30 रुपए प्रति पीस – 40 से 60 रुपए प्रति पीस
संतरा – 70 से 80 रुपए किलो – 90 से 100 रुपए प्रति किलो
अनार – 120 रुपए किलो – 150 रुपए किलो
नाशपाती – 140 से 150 रुपए किलो -160 से 180 रुपए किलो
अमरूद – 70 से 80 रुपए किलो – 100 रुपए किलो
गागर नींबू – 20 रुपए पीस – 40 से 50 रुपए पीस
सेब – 70 रुपए किलो – 90 से 100 रुपए किलो
पानी सिंघाड़ा – 50 रुपए किलो – 80 रुपए किलो
सीताफल – 140 रुपए किलो – 160 रुपए किलो
गन्ना – 30 रुपए पीस – 40 से 50 रुपए पीस
कच्चा हल्दी – 10 रुपए पीस – 15 रुपए पीस
कच्चा अदरक – 50 रुपए किलो – 75 रुपए किलो
बांस से बने सामान कीमत
सामग्री – पिछले साल की कीमत – इस साल की कीमत
दउरा (हल्का) – 60 से 70 रुपए – 75 से 100 रुपए
दउरा (भारी) – 150 से 300 रुपए पीस – 250 से 400 रुपए
सूप – 30 से 40 रुपए पीस – 50 से 70 रुपए
छोटा टोकरी – 30 से 40 रुपए पीस – 50 से 60 रुपए
बड़ी टोकरी – 70 से 100 रुपए पीस – 100 से 150 रुपए
मिट्टा का चुल्हा – 70 से 100 रुपए पीस – 100 से 200 रुपए
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984319136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h583n