बिहार में महंगाई की मार,  पटना की मंडी में आटा, चावल और दाल की किल्लत

 बिहार में महंगाई की मार,  पटना की मंडी में आटा, चावल और दाल की किल्लत

बिहार में आम आदमी को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है I गैर ब्रांडेड फूड आइटम पर GST लगाने की घोषणा के बाद राज्य में आटा, चावल और दाल की किल्लत हो गई। पटना के बाजार में आटा, चावल और दालों के दाम में बढ़ोतरी हो रही है। जिसके कारण रसोई का बजट बिगड़ गया है। कई छोटे ब्रांड के आटा पैकेट ढूंढने पर भी नहीं मिल रहा है I

आपको बता दें GST लागू होने से पहले बाजार में खाद्य पदार्थों की आवक 75% तक कम हो गई है। बाजार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि गोदाम में मौजूद माल को बड़े कारोबारी फिलहाल निकालने में लगे हैं। बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के मंत्री ब्रजेश कुमार के मुताबिक थोक कारोबारी नया माल मंगाने के लिए 18 जुलाई का इंतजार कर रहे हैं। 

वही, व्यवसायी संघ के महामंत्री नवीन कुमार ने बताया कि पटना की थोक मंडियों में आटा 200 टन प्रतिदिन आता था जो घटकर 50 टन पर आ गया है।  इसी तरह दाल की आवक भी प्रभावित हुई है। मंसूरगंज मंडी में जहां प्रतिदिन 20 ट्रक (25 टन/ट्रक) दाल की आवक थी, वहां अभी 5 ट्रक दाल भी नहीं पहुंच रही है। मंडी के अजय कुमार का कहना है कि 18 जुलाई के बाद उन्हें बचे हुए माल पर GST भरना पड़ेगा I

संबंधित खबर -