लॉकडाउन के दौरान गीत गाकर चर्चा में आये दारोगा दिलीप कुमार निराला घूस लेने में फंसे, गिरफ्तारी से बचने के लिए ड्यूटी से फरार

 लॉकडाउन के दौरान गीत गाकर चर्चा में आये दारोगा दिलीप कुमार निराला घूस लेने में फंसे, गिरफ्तारी से बचने के लिए ड्यूटी से फरार

बिहार के आरा शहर में लॉकडाउन के दौरान कोरोना से बचने को जागरूकता के लिहाज से ‘आदमी मुसाफिर है….’ गीत गाकर चर्चा में आये दारोगा दिलीप कुमार निराला घूस लेने में फंस गये हैं। इसको लेकर दारोगा पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। एसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके आदेश पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। गिरफ्तारी से बचने को दारोगा दिलीप कुमार ड्यूटी से फरार हो गये हैं।

जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाने में पोस्टेड दारोगा निराला पर आरा में दबंगों से मकान खाली कराने के नाम पर साढ़े 26 हजार रुपये घूस लेने का आरोप लगा है। इसे लेकर आरा के शिवगंज निवासी विश्वनाथ प्रसाद की ओर से नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दारोगा डीके निराला कुछ दिन पहले तक आरा नगर थाने में पोस्टेड थे। यह मामला सामने आने के बाद से ही दारोगा फरार हैं।

वहीं, पुलिस दारोगा दिलीप कुमार निराला की खोज में लग गई है। एसपी (SP) विनय तिवारी ने बताया कि दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। एसडीपीओ (SDPO) हिमांशु केस की जांच कर रहे हैं। उनकी रिपोर्ट के आधार पर दारोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। दारोगा को सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट आचरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दारोगा दिलीप कुमार निराला पर भ्रष्टाचार अधिनियम सहित तीन धाराओं में केस किया गया है। इसमें विश्वास का आपराधिक हनन और धोखाधड़ी का आरोप भी लगा है।

संबंधित खबर -