बिहार में 26 दिसंबर को होगी दारोगा भर्ती परीक्षा, परीक्षा में इतना परीक्षार्थी होंगे शामिल

 बिहार में 26 दिसंबर को होगी दारोगा भर्ती परीक्षा, परीक्षा में इतना परीक्षार्थी होंगे शामिल

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा राज्य में पुलिस के खाली पदों को भरने के लिए 26 दिसंबर को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें 6 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। आयोग के मुताबिक इसमें 1828 दारोगा व 385 सार्जेंट यानी 2213 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा होनी है। ऐसे में देखा जाए तो एक सीट के लिए 275 उम्मीदवारों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी।

जानकारी के मुताबिक, परीक्षा देने वालों की बड़ी संख्या और कोरोना को देखते हुए आयोग की तरफ से परीक्षा की तैयारी जारी है। माना जा रहा है कि इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए लगभग 1000 परीक्षा केंद्र बनाए जायेंगे। पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी, जिसमें कुल सीट के 20 गुना अभ्यर्थी चुने जाएंगे। वहीं 20 गुना अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित होगी। इसमें कुल सीट के 6 गुना अभ्यर्थी चुने जाएंगे।

आपको बता दें इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया साल 2020 में आयोजित की गई थी। आवेदन फॉर्म 16 अगस्त 2020 से 24 सितंबर 2020 ऑनलाइन जमा किए गए थे। परीक्षा का आयोजन 5 दिसंबर को ही होना था। लेकिन बाद में परीक्षा की तारीख बदलकर 26 दिसंबर 2021 कर दी गई हैं। जिसमें 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी पुलिस में शामिल होने के लिए परीक्षा देंगे।

संबंधित खबर -