शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का निर्देश, तीन माह में विवि का शैक्षणिक सत्र ठीक करने का आदेश

 शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का निर्देश, तीन माह में विवि का शैक्षणिक सत्र ठीक करने का आदेश

 बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने विश्वविद्यालयों के सचिवों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों की विलंबित परीक्षाओं और शैक्षणिक सत्र को तीन महीने के भीतर नियमित किया जाए I ऐसा नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय के तमाम आला अधिकारियों और जवाबदेह अधिकारियों का वेतन रोका जाएगा। सत्र नियमित करने के मामले में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह निर्देश उन्होंने शिक्षा विभाग के विभागीय सभागार में उच्च शिक्षा के विभिन्न विषयों पर विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को संबोधित करते हुए दिये I अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा कि शैक्षणिक कलैण्डर, परीक्षा कलैण्डर सहित अन्य कलैण्डर 15 दिवस के अन्दर विभाग को उपलब्ध करायें। उन्होंने रजिस्ट्रारों को दो टूक कह दिया कि उनके द्वारा दिए गए कैलेंडर की गजट अधिसूचना की जाएगी। किसी भी मामले में, सत्र नियमित होना चाहिए। इसके लिए शिक्षकों को रोजाना कितने भी घंटे पढ़ाना पड़े। अपर मुख्य सचिव ये सारी चीजें लेकर कुछ ही मिनटों में कहीं और चले गए।

जानकारी के अनुसार सामान्य तौर पर अधिकांश विश्वविद्यालयों का शैक्षणिक सत्र बाकी है, लेकिन मुख्य रूप से जयप्रकाश विश्वविद्यालय, मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, पीपीयू, मगध विश्वविद्यालय और कामेश्वर प्रसाद का शैक्षणिक और परीक्षा सत्र चल रहा है. सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय काफी विलंब से चल रहा है। इन सभी को कड़ी चेतावनी दी गई है। इसके बाद शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने कुलसचिवों की बैठक ली. दो घंटे तक चली बैठक में कुलसचिवों से 14 बिन्दुओं पर जानकारी ली गई।

संबंधित खबर -