औरंगाबाद में सफाई व्यवस्था और जलापूर्ति दुरुस्त करने के निर्देश

 औरंगाबाद में सफाई व्यवस्था और जलापूर्ति दुरुस्त करने के निर्देश

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) नगर पंचायत की बोर्ड बैठक मंगलवार को बुलाई गई। पंचायत अध्यक्षा सलमा कुरैशी ने सभी सदस्यों से विकास कार्यों संबंधित अपने अपने प्रस्ताव देने का आग्रह किया। अनेक सभासदों ने अपने वार्ड में आवश्यकतानुसार विकास कार्य कराए जाने संबंधी प्रस्ताव नगर पंचायत को सौंपे।

सभासद कविश अग्रवाल ने भावसी चौराहे पर नागेश्वर मंदिर द्वार बनाये जाने , श्मशान घाट तक का रास्ता पक्का कराये जाने , चामुंडा मंदिर परिसर में तथा पवसरा तिराहे से बिन्नामी हलवाई की दुकान तक एक साइड इंटर लॉकिंग कराने के प्रस्ताव सौंपे।

आपको बता दें कस्बे में साफ सफाई बेहतर कराये जाने तथा जल आपूर्ति सुचारू रूप से बेहतर कराने के निर्देश पंचायत अध्यक्षा ने संबंधित कर्मचारियों को दिये। बैठक की अध्यक्षता सलमा कुरैशी ने की तथा संचालन योगपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर सभी वार्ड सभासद मौजूद रहे I

संबंधित खबर -