हायाघाट दुर्गा मंदिर से अक्षत कलश शोभा यात्रा के रूप मे निकाली गई

 हायाघाट दुर्गा मंदिर से अक्षत कलश शोभा यात्रा के रूप मे निकाली गई

22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण के लिए आज हायाघाट दुर्गा मंदिर से अक्षत कलश शोभा यात्रा के रूप मे निकाली गई, अक्षत कलश शोभा यात्रा हायाघाट दुर्गा मंदिर से शुरू होकर रुस्तमपुर मकसूदपुर रजौली होते हुए पुनः हायाघाट दुर्गास्थान् पर आकर रुक गई I

दुर्गास्थान् से सभी पंचायतों में हर घर अक्षत पहुंचाने के लिए सभी अपने अपने पंचायत रवाना हो गए, इस मौके पर अश्वनी यादव, रणधीर झा, रामचंद्र राय, मुकेश सिंह, राजा सहनी, राजेश कुमार चौधरी, आनंद सिंह, उमानंद शाह, नीतीश प्रकाश सिंह, विकास कुमार सिंह, त्रिलोकी नाथ राय, विजय सिंह, विनय चौधरी, रघुनाथ सहनी समेत सैकड़ों राम भक्त जय श्री राम का उद्घोष करते हुए मौजूद रहे।

तत्पश्चात सभी रामभक्त अपने अपने पंचायत में हर घर तक जाकर अक्षत पहुंचाने के साथ साथ 22 जनवरी को दीपावली मनाने और उस दिन सभी मंदिरों पर कीर्तन भजन का संदेश पहुंचाने के कार्य में जुट गए I

संबंधित खबर -