Budget से पहले निवेशकों में घबराहट, Sensex में आई 938 अंकों की गिरावट

 Budget से पहले निवेशकों में घबराहट, Sensex में आई 938 अंकों की गिरावट

बजट से पहले बाजार में लगातार चौथे दिन मुनाफावसूली हावी रही। निवेशकों में घबराहट के कारण बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 938 अंक लुढ़क कर 47,500 अंक के नीचे पहुंच गया।

वहीं, एनएसई निफ्टी मनोवैज्ञानिक स्तर 14,000 के स्तर से नीचे आ गया।

Sensex और Nifty करीब 2 फीसदी टूटकर बंद हुए। सेंसेक्स 937.66 अंक यानी 1.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,409.93 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 271.40 अंक यानी 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,967.50 अंक पर आ गया। कुल मिलाकर चार सत्रों में 2,382.19 अंक यानी 4.78 प्रतिशत की गिरावट आई। इसी प्रकार, निफ्टी अबतक चार सत्रों में कुल मिलाकर यह 677.20 अंक यानी 4.62 प्रतिशत का गोता लगा चुका है।

बाजार में आई गिरावट की 5 बड़ी वजह

1.केंद्रीय बजट एक फरवरी के पेश होगा। इससे पहले निवेशक नर्वस हैं।

2. बजट से पहले निवेशक ऊंचे भाव शेयर बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। इससे बाजार में बिकवाली हावी है।

3. हेवीवैट शेयर रिलायंस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस आदि में गिरावट का सेंसेक्स-निफ्टी पर असर।

4. बैंकिंग और वित्त कंपनियों के शेयरों पर भरोसा कम होने से बिकवाली बढ़ी जिससे बाजार टूटा।

5. गुरुवार को जनवरी के वायदा कारोबार की मासिक एक्सपाइरी होगी। इससे पहले भी बाजार में कारोबारी जमकर मुनाफा काट रहे हैं|

HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE

और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416

INSTAGRAM

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n

संबंधित खबर -