यूनिवर्स बॉस ने क्रिकेट में की वापसी,5 छक्कों से बदल दी KXIP की किस्मत
यूनिवर्स बॉस यानी क्रिस गेल को आखिरकार आईपीएल के मौजूदा सीज़न में पहला मैच खेलने का मौका मिला जब गेल ने आते ही पंजाब (KXIP) की किस्मत बदल दी| लगातार पांच मैचों में हार के बाद शानदार वापसी की गेल ने| दो दिन पहले गेल ने पंजाब के फैंस से कहा था कि निराश होने की जरूरत नहीं है उनकी टीम वापसी करेगी| और आज इसका परिणाम देखने को मिल गया जब गेल ने आते ही पंजाब के लिए फिर से थोड़ी उम्मीदें जगा दी है| उन्होंने 45 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली| हालांकि गेल की ये पारी उनके मिजाज से मेल नहीं खाती, लेकिन ये तो फिलहाल शुरुआत है| आने वाले मैचों में और धूम मचेगी|
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गेल को ओपनिंग के लिए नहीं भेजा गया| वो मयंक अग्रवाल के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए| अग्रवाल ने सिर्फ 25 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेल कर जीत के लिए प्लैटफॉर्म तैयार कर दिया था| जब गेल बैटिंग के लिए आए उस वक्त पंजाब की टीम 10 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बना रही थी| ऐसे में करीब 7 महीने बाद कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी कर रहे गेल को आंखें जमाने का मौका मिल गया| उन पर तुंरत तेजी से रन बनाने का कोई दबाव नहीं था|
वॉशिंगटन सुंदर के एक ही ओवर में उन्होंने दो करारे छक्के लगा दिए| इसके बाद 17 वें ओवर में गेल ने एक बार फिर से सुंदर की गेंदों पर हमला किया| एक बार फिर से इस ओवर में गेल के बल्ले से दो छक्के निकले| गेल ने इस पारी के दौरान 5 छक्के और एक चौका लगाया| मैच के बाद गेल ने कहा कि यूनिवर्स बॉस वापस आ गए हैं|