IPL 2021: चेन्नई की हार के बाद धोनी को एक और झटका, लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

 IPL 2021: चेन्नई की हार के बाद धोनी को एक और झटका, लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना
CSK vs DC Preview, IPL 2021: Chennai Super Kings hold the aces against  weakened Delhi Capitals | Cricket News - Times of India

युवा कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के अपने पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को सात विकेट से मात दी. दिल्ली की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से मिले 189 रनों के लक्ष्य को पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के विस्फोटक अर्धशतकों के दम पर आसानी से हासिल कर लिया. चेन्नई सुपरकिंग्स और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दोनों के लिए पहला मैच बुरा साबित हुआ. कप्तान धोनी पहले बिना खाता खोले बोल्ड हो गए और मैच के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने उन पर जुर्माना लगा दिया.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगा है. दरअसल बीसीसीआई ने नियम बनाया है कि अब हर टीम को 90 मिनट में अपने 20 ओवर पूरे करने होंगे. इससे पहले नियम था कि 20वां ओवर 90 मिनट में शुरू किया जाए लेकिन अब डेढ़ घंटे के अंदर हर हाल में निर्धारित 20 ओवर खत्म करने होंगे. 90 मिनट में टीमों को ढाई-ढाई मिनट के दो टाइम आउट मिलेंगे. मतलब टीमों को 85 मिनट में कुल 20 ओवर फेंकने होंगे. इस हिसाब से एक घंटे में हर टीम को 14.11 ओवर फेंकने होंगे.

CSK vs DC Playing 11 IPL 2021: आज का मैच नहीं खेलेंगे ये 4 बड़े खिलाड़ी, ये  होगी चेन्नई और दिल्ली की टीम! |CSK vs DC Playing 11 IPL Chennai Super Kings

दूसरी ओर हार के बाद धोनी ने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद उनके गेंदबाजों को अपनी गलतियों से सबक लेना होगा. धोनी ने कहा,‘‘ हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे. गेंदबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और बेहद ढीली गेंदें डाली. उन्होंने सबक ले लिया है और आगे वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे.’’ धोनी ने कहा कि ओस पर काफी कुछ निर्भर करता है और उसे ध्यान में रखकर हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे.

CSK vs DC Live Score, IPL 2021, Match 2: Shaw, Dhawan shine as Delhi  Capitals win by seven wickets - Firstcricket News, Firstpost

संबंधित खबर -