IPL में आज राजस्थान और पंजाब , राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले 5 में से 4 मैच किंग्स इलेवन पंजाब ने जीते |

 IPL में आज राजस्थान और पंजाब , राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले 5 में से 4 मैच किंग्स इलेवन पंजाब ने जीते |

किंग्स इलेवन पंजाब ने एक बार भी ख़िताब नहीं जीता , वहीँ राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया था |

  • आईपीएल में राजस्थान का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा |

आईपीएल का पहला ख़िताब (2008) जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने लीगं में अब तक 148 मैच खेले ,जिस मे 76 जीते और 70 हारे  हैं , 2 मुकाबले बेनतीजा रहें |वहीँ अपने पहले ख़िताब का इंतजार कर रही पंजाब ने अब तक कुल 178 में से 83 मैच जीते और 95 हारे हैं | इस तरह लिगं में रॉयल्स की जीत  सक्सेस रेट 51.35 प्रतिशत और पंजाब का 46.62 प्रतिशत रहा है |

  • दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी

राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रूपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं |वही पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए  कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं |

विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पिछले मैच में मिली शानदार जीत से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के इरादे काफी बुलंद हैं |

AB BIHAR NEWS “सच की तलाश ,सची ख़बर

संवाददाता अमीषा सिंह

संबंधित खबर -