आईपीएल के 13वे सीज़न की शुरुआत कल से
युएई में आईपीएल का 13वा सीज़न शनिवार से शुरू होने को है| मुंबई इंडियंस,जिनको जीत का दावेदार माना जा रहा है, उनके रिकार्ड्स किसी अलग तरफ ही इशारा कर रहे हैं| 2014 में लीग के शुरुआती 20 मुकाबले यूएई में ही खेले गए थे| मुंबई को सभी 5 मैच में हार मिली थी जबकि किंग्स एलेवेन पंजाब ने सभी मैच में जीत हासिल की थी| पंजाब अपराजित रहने वाली एकमात्र टीम थी|
इस बार मैच में बड़ा स्कोर करना होगा कठिन
युएई में 150-160 के बीच का स्कोर अच्छा माना जाता है| ऐसे में टीम के बल्लेबाजों का बड़ा स्कोर नहीं बल्कि 30+ का स्कोर महत्वपूर्ण होगा| पिछले सीज़न में ऐसा ही देखने को मिला था| मुंबई के सबसे ज्यादा 9 खिलाड़ियों ने 30+ का स्कोर बनाया था| टीम की ओर से 26 बार 30+ का स्कोर बना| चेन्नई, पंजाब, कोलकाता, राजस्थान, बेंगलुरु के 8-8 खिलाड़ियों ने 30+ स्कोर किया|
पहली बार मैदान में उतरेंगे ये सभी खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल(बल्लेबाज़) राजस्थान, रवि बिश्नोई(लेग स्पिनर) पंजाब,रितुराज गायकवाड़(बल्लेबाज़) चेन्नई, शेल्डन कौत्राइल(तेज गेंदबाज़) पंजाब, अली खान (तेज गेंदबाज़) कोलकाता, देव्दत्त पड्डीकल(बल्लेबाज़) बेंगलुरू,टॉम बेंटन(बल्लेबाज़) कोलकाता|
AB BIHAR NEWS