इराक में हुआ IS का हमला, 6 सुरक्षाकर्मियों सहित तीन नागरिकों की गयी जान

 इराक में हुआ IS का हमला, 6 सुरक्षाकर्मियों सहित तीन नागरिकों की गयी जान

इराक में इस्लामिक स्टेट (IS) द्वारा दोबारा हमले की खबर सामने आई है। पुलिस और एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि इस्लामिक स्टेट ग्रुप द्वारा शनिवार को किए गए एक हमले में छह इराकी सुरक्षाकर्मियों और तीन नागरिकों की मौत हो गई।

एक पुलिसिया सूत्र ने बताया कि सड़क के किनारे पड़े विस्फोटक से एक कार की टक्कर हो गई और इसके बाद राजधानी से लगभग 200 किलोमीटर (120 मील) की दूर स्थित घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों की बचाव टीम जिहादियों ने गोलियां बसरा दीं।

इराकी सरकार ने स्पष्ट रूप से संकेत दिया है कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका और गठबंधन सेनाओं के साथ अपनी साझेदारी को बनाए रखना चाहती है। यूएस मिडिल ईस्ट कमांडर ने गुरुवार को कहा कि वह आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई खत्म करना जारी रखना चाहते हैं।जनरल केनेथ मैकेंजी ने अनुमान लगाया कि आईएस के पास अभी भी इराक-सीरिया क्षेत्र में 10,000 समर्थकों का एक संगठन है और यह एक गंभीर खतरा बना हुआ है।

संबंधित खबर -