ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 131 गेंदों पर 210 रन मारकर बनाया नया रिकॉर्ड, पटना स्थित घर पर मना जश्न

 ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 131 गेंदों पर 210 रन मारकर बनाया नया रिकॉर्ड, पटना स्थित घर पर मना जश्न

पटना के बेटे और भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ईशान किशन का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है I ईशान में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में 131 गेंदों पर 210 रन बना कर एक दिवसीय क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया है I ईशान की शानदार पारी को लेकर पूरे पटना सहित पूरे बिहार में जश्न का माहौल है I

आपको बता दें  उमके फैंस एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशियां मना रहे हैं I यही माहौल ईशान के पटना स्थित घर पर है I जब से ईशान ने 210 रनों की पारी खेली, उसके माता-पिता के मोबाइल पर लगातार बधाई मिल रही है I ईशान की रिकॉर्ड पारी का जश्न उनके पिता प्रणव कुमार पांडेय और माता सुचित्रा सिंह ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर मनाया I

वही, ईशान की मां ने बताया कि वर्तमान सीरीज के दो मैचों में टीम में शामिल नहीं किया गया था I लेकिन, उम्मीद थी कि ईशान को अंतिम मैच में खेलने का मौका जरूर मिलेगा I उन्होंने बताया कि मैंने ठान लिया था कि ईशान का शतक बनेगा तभी मैच को देखूंगी I ईशान के शतक बनने के बाद टीवी पर पूरा मैच देखा I जब उसने दोहरा शतक बनाया तब टीवी के सामने बैठे घर के सभी लोग खुशियों से उछल पड़े I मां सुचित्रा सिंह ने बताया कि इससे पहले जब ईशान 50 रन बना लेता था, तब मैच देखने बैठती थी I

संबंधित खबर -