ISI केलोग एक दफा फिर से बिहार आने वाली ट्रेनों में बम धमाके की फिराक में, सभी रेल SP अर्लट पर

 ISI केलोग एक दफा फिर से बिहार आने वाली ट्रेनों में बम धमाके की फिराक में, सभी रेल SP अर्लट पर

रेल आईबी द्वारा बीते दिन मंगलवार को बिहार के सभी रेल पुलिस SP को सूचना दी कि पंजाब से यूपी बिहार आने वाली ट्रेनों को निशाना बनाने की नापाक साजिश ISI ने रची है।
ISI की इस नापाक मंसूबे की भनक पाते ही रेल पुलिस की नींद उड़ गई। ADG रेल निर्मल कुमार आजाद ने तुरंत पटना रेल SP समेत बिहार के सभी रेल SP को अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने सभी स्टेशनों पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था और 24 घंटे कड़ी निगरानी रखने की हिदायत दी है।

इसके साथ ही पंजाब या दूसरे राज्यों से बिहार आने वाली सभी ट्रेनों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने को लेकर आदेश जारी कर दिए है। ADG रेल निर्मल कुमार आजाद ने न्यूज़ 18 से बात करते हुए कहा कि इस मुद्दे को लेकर हमने अपने अधिनस्तों के साथ-साथ RPF के ऑफिसरों के साथ अहम बैठक कर ISI के नापाक मंसूबे को ब्रेक करने को लेकर ठोस रणनीति तैयार किया है। उस पर काम शुरू हो चुका है।

आपको बता दें कि पटना जंक्शन पर मंगलवार को अचानक उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम स्टेशन परिसर में दाखिल हुई टीम के साथ बड़ी संख्या में GRP जवान भी थे। सभी ने रेलवे स्टेशन के हर एक कोने में जांच शुरू कर दी। स्टेशन परिसर से लेकर पार्सल रूम तक सघन जांच की। जांच के दौरान हर एक यात्रियों के बैग की तलाशी भी ली गई। बम बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम ने पूरे स्टेशन परिसर को खंगाला।यह जांच अभियान रेल आईबी की तरफ से मिली उस इनपुट के मद्देनजर चलाया गया था

संबंधित खबर -