Israel-Hamas War: इजरायल पर हमास के हमले से कच्चे तेल में उबाल, एक झटके में 5 फीसदी बढ़ गए भाव
हमास ने शनिवार की सुबह में इजरायल पर भयानक हमला बोल दिया I उसके बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी है I वही पूर्वी यूरोप में डेढ़ साल से जयादा समय से चल रहे युद्ध के बाद अब पश्चिम एशिया में नया युद्ध शुरू हो चुका है I पश्चिम एशिया में उभरे इस तनाव ने कच्चे तेल के भाव में आग लगा दी है, जो एक झटके में 5 फीसदी तक उछल गए हैं I
आपको बता दें पश्चिम एशिया का इलाका पूरी दुनिया के लिए काफी अहम है, क्योंकि उसी इलाके से दुनिया की जरूरत के एक-तिहाई कच्चे तेल की आपूर्ति होती है I हमास के द्वारा शनिवार की सुबह इजरायल पर हमला करने के बाद पश्चिम एशिया की स्थिति फिर से डंवाडोल हो गई है I हमास से इजरायल पर इतना भयानक हमला किया है, जिसकी किसी ने सपने में भी उम्मीद न की होगी I एनालिस्ट इसे इजरायल के पिछले 50 सालों के इतिहास का सबसे भयानक हमला मान रहे हैं I
मिली जानकारी के अनुसार हमास के हमले में बड़ी संख्या में औरतों व बच्चों-बुढ़ों समेत हजारों लोगों की मौत हुई है, जबकि कइयों को बंधक बनाया गया है I उसके बाद इजरायल ने युद्ध का आधिकारिक ऐलान कर दिया है I ब्लूमबर्ग की एक खबर के अनुसार, पश्चिमी एशिया में युद्ध छिड़ने के बाद कच्चे तेल के भाव में 5 फीसदी तक की तेजी आई है I बाजार में युद्ध से संबंधित प्रीमियम का दौर लौट आया है और इससे वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 87 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गया है I रॉयटर्स की एक खबर के अनुसार, ब्रेंट क्रूड में 4.18 डॉलर यानी 4.99 फीसदी की तेजी देखी गई है और यह 88.76 डॉलर प्रति बैरल पर जा पहुंचा है I वहीं डब्ल्यूटीआई 5.11 फीसदी बढ़कर 87.02 डॉलर प्रति बैरल हो गया है I