Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति आज 14 या कल 15 जनवरी को मनाएं, कंफ्यूजन अभी करें दूर, जानें शुभ मुहूर्त
हिंदुओं के पवित्र त्यौहार मकर संक्रांति को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है । क्योंकि मकर संक्रांति को लोग 14 जनवरी के नाम से जानते हैं लेकिन इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को है । लेकिन अधिकांश लोगों का मानना है कि मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाया जाता हैं । ऐसे में मकर संक्रांति किस दिन मनाना उचित होगा । इस पर मीडिया से बातचीत में पटना के प्रख्यात पंडित अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि हिंदू धर्म पंचांग के अनुसार मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी को मनाना उचित रहेगा ।
उन्होंने कहा इसके पीछे की वजह धार्मिक मान्यताओं और हिंदू पंचांग के अनुसार मकर संक्रांति का त्यौहार सूर्य का मकर राशि में प्रवेश पर होता है । जो पूरे साल में एक बार होता है । बिहार में सबसे अधिक चलने वाले ऋषि के पंचांग के अनुसार इस बार 15 जनवरी को सुबह 9:13 पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर रहे रहा है जो सूर्यास्त तक संक्रांति का विशेष पुण्य काल रहेगा । इस अवधि में मकर संक्रांति त्योहार मनाना सर्वोत्तम माना गया है। यानी कहा जाए तो 15 जनवरी को मकर संक्रांति त्योहार मनाना उचित है ।
आपको बता दें अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तो सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाते हैं और खरमास की समाप्ति हो जाती है तथा पुण्य काल शुरू हो जाते हैं । मकर संक्रांति बीतने के बाद कोई भी शुभ कार्य किया जा सकते हैं । उन्होंने बताया कि वैसे 15 जनवरी को सूर्योदय के बाद किसी भी वक्त गंगा स्नान करना, पूजन करना,दान करना शुभ माना गया है जो पूरे दिन तक शुभ है । परंतु 9:13 के बाद स्नान दान बेहद लाभकारी है ।
आगे अशोक द्विवेदी ने कहा कि अगर शुभ मुहूर्त की बात करें तो 15 जनवरी को पूरे दिन में सुबह 8:29 से 10 बजे तक कुंभ लग्न प्रवेश कर रहा है जो स्थिर लग्न और शुभ लग्न माना जाता है ।