रोहणी आचार्य के बचाव में उतरे जगदानंद सिंह, कहा – सारण से चुनाव लड़ने पर….
लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां एक दूसरे पर बयानबाजी करने में लगीं हैं । अब बीते दिनों राजीव प्रताप रूडी के जरिए रोहिणी आचार्य पर दिये गये बयान को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिह ने शक्रवार तीखी प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने कहा कि छपरा (सारण) से लालू यादव के राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई । छपरा लालू यादव की कर्मभूमि है । छपरा ही उन्हें राजनीति में ऊंचाई पर ले गया । रोहिणी लालू यादव की बेटी हैं । इसलिए रोहिणी खुद को छपरा की बेटी बता रही हैं । यह स्वभाविक है ।
जगदानंद ने कहा, “छपरा की जनता से लालू यादव का जो संबंध है, रोहिणी वही वादा कर रही हैं कि उस संबंध को हम भी निभायेंगे । पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगी । कोरोना काल में जब लोग मर रहे थे । तब सरकार के पैसों से खरीदी गई कई सारी एंबुलेंस को रुडी आप घर पर क्यों रखे थे? दुनिया में दुश्मनी भी रहती है लेकिन पड़ोसी विपत्ति में पड़ता है तो लोग उसके लिए खड़े हो जाते हैं । कोरोना काल में देश जल रहा था और एंबुलेंस फायर ब्रिगेड के रुप में काम कर रहा था । अस्पतालों तक रोगी को एंबुलेंस ले जा रहा था, लेकिन रुडी एंबुलेंस घर पर रखे थे ।”
दो चरणों में कम वोटिंग प्रतिशत होने पर जगदानंद सिंह ने कहा कि जनता आज की केंद्र सरकार को निकम्मी सरकार मानती है । जनता को लगता है कि वर्तमान केंद्र सरकार किसी काम के लायक नहीं । केंद्र सरकार भावनात्मक दोहन करती है । इसलिये जनता वोट देने नहीं आ रही है । इसलिए दोनों चरणों में वोटिंग प्रतिशत कम रहा है । तेजस्वी के प्रति जो लोग आकर्षित हैं वह बूथ पर आकर वोट दे रहे हैं । बीजेपी के 400 पार के नारे पर कहा कि पीएम मोदी को पता है बहुमत भी नहीं मिलेगा । 400 पार तो दूर की बात है ।