RJD द्वारा बापू सभागार में जगदेव प्रसाद का जन्मशताब्दी समारोह  का आयोजन, तेजस्वी यादव करेंगे उद्घाटन 

 RJD द्वारा बापू सभागार में जगदेव प्रसाद का जन्मशताब्दी समारोह  का आयोजन, तेजस्वी यादव करेंगे उद्घाटन 

राजधानी पटना के बापू सभागार में आज बुधवार को RJD जगदेव प्रसाद का जन्मशताब्दी समारोह मनाने जा रही। इसको लेकर सभागार में भव्य तैयारी की गई। पटना के कई चौक-चौराहों पर तोरणद्वार से लेकर पोस्टर, होर्डिंग लगाए गए हैं। लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के साथ-साथ मंत्री आलोक मेहता अधिकांश पोस्टर लगा दिख रहा है।

RJD के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव कर रहे। मुख्य अतिथि RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव सह राजस्व एवं भूमि सुधार और गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता कर रहे हैं।

आपको बता दें इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक और पदाधिकारी आदि भी शामिल होगें। जगदेव प्रसाद ने वंचितों, शोषितों की लड़ाई लड़ी। उन्होंने नारा दिया था- ‘सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है, दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा, नहीं चलेगा।’ जगदेव प्रसाद की मौत पुलिस की गोली से हुई थी। कुर्था में 5 सितंबर 1974 को कुर्था सत्याग्रह के नाम से उनकी रैली का आयोजन था। इसमें बड़ी संख्या में लोगों का जुटान हुआ। भगदड़ मची और पुलिस ने फायरिंग कर दी। गोली जगदेव प्रसाद के सिर में लगी और उनकी मौत हो गई। 

संबंधित खबर -