जहानाबाद में पुलिस और पब्लिक में झड़प, भागी पुलिस

 जहानाबाद में पुलिस और पब्लिक में झड़प, भागी पुलिस

जहानाबाद में पुलिस और पब्लिक की झड़प में कई पुलिस वाले घायल हो गए और जो बचे उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा। घायल पुलिसवालों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों का कहना है कि यह झड़प पुलिस के मनमाने रवैये की वजह से हुई तो वहीं पुलिस वाले चेकिंग में व्यवधान डालने का आरोप लगा हैं ।

मामला जहानाबाद के विशुनगंज इलाके का है कहाँ एक युवक अपने माँ बाप को लेकर किसी जरूरी काम से जा रहा था। प्लैया मोड़ के पास पुलिस ने उसे रोक लिया। आरोप है कि कागजात दिखाने के बाद भी पुलिस उसके साथ जबरन करती रही और उसे जीप में बिठाने का प्रयास करने लगी। मामला कहासुनी में बदल गया और झड़प होने लगी।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस आये दिन इसी तरह से मनमाने ढंग से परेशान करती है।।lockdown की आड़ में अवैध वसूली का धंधा बना लिया गया। जहानाबाद की पब्लिक कई दिनों से इस प्रताड़ना से परेशान थी। जो उक्त घटना में गुबाड़ बन कर फूटा। लोगों ने प्रशासन से तंग आकर उसपे पत्थरबाजी शुरू कर दी और पुलिस वालों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जांच के नाम पर तीन लोगों पर FIR दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की पड़ताल कर रही है।

संबंधित खबर -