दिवाली मानाने जा सकते है जैसलमेर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस बार भी बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाने जा सकते है| अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी इस बार जैसलमेर में बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाने जा सकते हैं| पीएम मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और आर्मी चीफ एमएम नवरणे भी साथ
रहेंगे|
बता दें कि जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान की सीमा मिलती है, यहां बॉर्डर पर बीएसएफ की तैनाती है, सुप्रसिद्ध तनोट माता का मंदिर भी यहीं पर है|
पिछले साल 27 अक्टूबर 2019 को पीएम नरेंद्र मोदी ने
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जवानों के साथ दीवाली मनाई थी| आर्मी ड्रेस में पीएम मोदी जवानों के बीच पहुंचे और उनके बीच मिठाइयां बांटी थी|
इससे पहले 2018 में पीएम मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सेना और ITBP के जवानों के बीच दीवाली मनाई थी|