जम्मू-कश्मीर : LoC और LAC पर तैनात सुरक्षा बलों के लिए ऐतिहासिक साल 2021, आर्मी कमांडर ने कही ये बात
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा LoC और LAC पर तैनात सुरक्षा बलों के लिए साल 2021 ऐतिहासिक रहा। भारतीय सेना के एक टॉप ऑफिसर ने आज शनिवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि सैनिकों ने दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में आक्रामक मंसूबों के खिलाफ खड़े होने में साहस दिखाया है।
वहीं, उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर-कमांडिंग इन चीफ , लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद संबंधित घटनाओं और पथराव की गतिविधियों में कमी आई है। जम्मू-कश्मीर में उत्तरी कमान के मुख्यालय में जोशी ने कहा, “सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रयास से आतंकवादी संबंधित घटनाओं, पथराव गतिविधियों और विरोध प्रदर्शनों में कमी आई है।”
आपको बता दें, इसके पहले समारोह में, उन्होंने कमान प्रणाली में असाधारण और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 40 यूनिट्स को जीओसी-इन-सी की प्रशस्ति और 26 इकाइयों को जीओसी-इन-सी का प्रशस्ति प्रमाण-पत्र दिया। ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन रक्षक, ऑपरेशन नॉर्दर्न बॉर्डर्स और कमान में अन्य अभियानों में इकाइयों के प्रदर्शन के लिए जीओसी-इन-सी का प्रशस्ति पत्र दिया गया।