जम्मू-कश्मीर : उपद्रवियों ने एक बार फिर कश्मीरी पंडितों की आस्था पर किया प्रहार, बरघशेखा भवानी मंदिर में मूर्तियों को तोड़ा
जम्मू-कश्मीर में उपद्रवियों ने एक बार फिर से कश्मीरी पंडितों की आस्था पर प्रहार किया है। अनंतनाग में आज शनिवार को बरघशेखा भवानी के मंदिर पर हमला किया। इस दौरान मंदिर में मूर्तियों की तोड़फोड़ की गई है। पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि उपद्रवियों पर केस दर्ज किया गया है। जांच के लिए एसआईटी (SIT) टीम का गठन किया गया है। बरघशेखा भवानी का मंदिर कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में मट्टन पहाड़ पर स्थित है।
आपको बता दें कश्मीरी पंडितों का यह आस्था का केंद्र है। बरघशिखा मंदिर पर ऐसे समय में हमला किया गया है जब सरकार घाटी में पंडितों की वापसी की कोशिश में जुटी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ”विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि मट्टन पहाड़ पर बरघशेखा भवानी मंदिर को कुछ उपद्रवियों ने अपवित्र किया है। केस दर्ज किया गया है और जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है।”
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करना शुरू कर दी। अनंतनाग के डीसीपी (DCP) पीयूष सिंगला ने कहा कि दोषियों को सजा दी जाएगी और किसी को सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, ”इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कानून के संबंधित धाराओं के तहत सजा दी जाएगी।”