Jammu Kashmir Target Killing :जम्मू – कश्मीर में आतंकी हमले में बिहार के मजदूर की मौत, CM नीतीश कुमार ने जताया दुख

 Jammu Kashmir Target Killing :जम्मू – कश्मीर में आतंकी हमले में बिहार के मजदूर की मौत, CM नीतीश कुमार ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में फिर से आतंकियों ने हिंदुओं को निशाना बनाया हैI लगातार टारगेट किलिंग की घटनाएँ सामने आ रही है I बीते दिन शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में बिहार के एक मजदूर की मौत हो गई। जिसका नाम दिलखुश कुमार है। इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुःख जताया है। मुख्यमंत्री ने मृत दिलखुश कुमार के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को श्रम संसाधन व समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने फिर से हिंदु और कश्मीरी पंडितों पर हमला करना शुरू कर दिया है I शुक्रवार को फिर से बडगाम के चडूरा के मगरेपोरा में आतंकियों ने टारगेट कर फायरिंग की, जिसमें बिहार के एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया I इलाज के लिए श्रीनगर में भर्ती कराया गया है। इससे एक दिन पहले गुरुवार को आतंकियों ने बैंक मैनेजर की हत्या कर दी थी। इसके भी पहले एक महिला शिक्षिका को आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। लगातार हो रही हत्याओं से भयभीत कश्मीरी पंडित अब पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं।

इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा है कि कश्मीर शांत करना है तो इसे हम बिहारियों को सौंप दें। सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने आज शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि हमने पहले ही कहा था कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म आतंकी साजिश है, जिसको दिखाकर कश्मीर में खौफ एवं डर का माहौल बनाया जा रहा है। कश्मीर में घटित आतंकी वारदातों ने मेरी बातों को साबित कर दिया है।

संबंधित खबर -