पटना में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, इस्कॉन मंदिर में रातभर राधे-राधे की गूंज
पटना में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। बुद्ध मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण लला का जन्म हुआ। कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं ने ताली बजाकर बाल गोपाल का स्वागत किया।
इस दौरान राधे-राधे के नारे भी लगे। इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण का 151 लीटर पंचामृत से महाभिषेक किया गया। साथ ही छप्पन भोग लगाने के बाद आरती की गई। वहीं, मंदिर में भगवान की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु रातभर श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे रहे।
आपको बता दें बुद्ध मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण लला का जन्म हुआ। जन्म के बाद बाल गोपाल का 151 लीटर पंचामृत से महाभिषेक किया गया। साथ ही छप्पन भोग लगाने के बाद आरती की गई। इसके बाद वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस्कॉन मंदिर में पिछले साल भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया था।