जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जेल में शुरू किया भूख हड़ताल

 जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जेल में शुरू किया भूख हड़ताल

राज्य में कोरोना वैष्विक महामारी से उत्पन हुई आपदा में लोगों को खाना एवं अन्य जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने वाले जाप सुप्रीमों व पूर्व सांसद पप्पू यादव आज स्वयं भूखे है। मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने मधेपुरा के कुमारखंड थाना में दर्ज अपहरण के मामले में पूर्व सांसद पप्पू यादव को गिरफ्तार कर वीरपुर जेल भेज दिया गया। वर्चुअल पेशी कोर्ट में होने के उपरांत देर रात करीब साढ़े बारह बजे पप्पू यादव को वीरपुर जेल लाया गया। जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पु यादव ने भूख हड़ताल जेल की कुव्यवस्था को लेकर आरंभ कर दी है।
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बताया कि जेल में पीने का शुद्ध पानी तक नहीं है और न ही वॉषरूम है। उन्हें ऑपरेशन पैर का किया गया है जिससे बैठने में परेशानी होती है ऐसे में शौचालय में कमोड उपलब्ध नहीं है। वे हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटिज के रोगी है। पप्पु यादव को वीरपुर जेल में मच्छरों ने रात भर काटा।
इस बीच जाप सुप्रीमो पप्पु यादव ने कहा कि प्रदेश में राजनीतिक संरक्षण के तहत चल रहे एंबुलेंस, दवा, शराब आदि माफियाओं के खिलाफ उनका विरोध प्रदर्षन जारी रहेगा।
पुलिस प्रशासन द्वारा भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रात करीब साढ़े बारह बजे वीरपुर जेल पप्पू यादव को लेकर पहुंची थी। इस दौरान पुलिस प्रशासन के पीछे पप्पू यादव के सैकड़ों समर्थक अपने वाहन से चल रहे थे।
आपको मालूम कि मंगलवार को जाप सुप्रीमों पप्पू यादव को पटना पुलिस ने उनके आवास पटना स्थित मंदिरी से गिरफ्तारी की थी। उनपर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप लगा था। पटना पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर गांधी मैदान थाने लेकर पहुंची थी।
इसके बाद अफसरों ने कहा कि मधेपुरा में बतीस साल पुराने एक अपहरण के मामले में वारंट जारी है। इस मामले में डीएसपी के नेतृत्व में मधेपुरा पुलिस पटना पहुचकर पूर्व सांसद पप्पू यादव को अपने साथ मधेपुरा लेकर गई थी। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -