Japan Earthquake:नए साल के जश्न के बीच जापान में आया भूकंप से तबाही, 6 लोगों की मौत, कई लोग लापता
नए साल के जश्न के बीच जापान में आए भूकंप ने देश की 12.5 करोड़ लोगों के डर पैदा कर दिया है I भूकंप की वजह से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है I स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक अभी तक 6 लोगों की मौत होने की खबर है I साथ कई लोगो की लापता होने की भी खबर है I वही भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी लेकिन अब चेतावनी को केवल सलाह तक सीमित कर दिया गया था I इशिकावा में वाजिमा बंदरगाह पर 1.2 मीटर से अधिक ऊंची सुनामी दर्ज की गई थी I
जापानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश भर में कई लोग अब भी लापता है, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ सकता है I जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने सोमवार देर रात कहा कि सड़कें बंद होने की वजह से खोज एवं बचाव दलों के लिए सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों तक पहुंचना मुश्किल साबित हो रहा है I अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह जापान को हर संभव मदद देगा I
वही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, “करीबी साझेदार होने की वजह से अमेरिका और जापान का काफी गहरी दोस्ती है, इससे हमारे लोग एक होते हैं I ऐसे मुश्किल हालात में हम जापानी लोगों के साथ है I” बता दें कि जापान की सरकार ने 9 प्रांतों से करीब 97 हजार लोगों इलाका खाली करने का आदेश दिया था I लोगों को स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और जिम में शरण लेनी पड़ी I होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर की वेबसाइट के अनुसार, इशिकावा प्रांत में मंगलवार सुबह लगभग 33 हजार घरों में बिजली नहीं थी I