बाबा बागेश्वर के बाद अब पटना आ रही है जया किशोरी, जानें कितने दिन का होगा कार्यक्रम

 बाबा बागेश्वर के बाद अब पटना आ रही है जया किशोरी, जानें कितने दिन का होगा कार्यक्रम

मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पटना में हनुमंत कथा के बाद अब कथावाचक जया किशोरी आ रही हैं। जया किशोरी 16 जुलाई को पटना आएंगी। उनके आगमन को लेकर सभी तरह की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि फिलहाल उनका कार्यक्रम 1 दिन का ही है, लेकिन यह बढ़ भी सकता है। आपको बता दें जया किशोरी की कथा गांधी मैदान के बापू सभागार में होगी। जहां कथा के साथ-साथ संगीत, प्रवचन का भी होगा। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से लगभग शाम 7 बजे तक होगा। इस कार्यक्रम में वीवीआईपी और वीआईपी गेस्ट के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही

बिहार में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने पांच दिन कथा सुनाई और दरबार लगाया। बाबा का शुरू से विरोध हुआ। बयान पर बयान आए, पोस्टर फाड़ा गया और कालिख पोती, लेकिन बाबा और भक्तों ने अपने अंदाज में ही जवाब दिया। कथा में बार-बार कहा, बिहार के पागलों। इसको लेकर भी आरजेडी नेताओं ने आपत्ति की, लेकिन बाबा नहीं रुके। जाते-जाते उन्होंने बता दिया इसका मतलब भी।

है। जया किशोरी के कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए टिकट भी रखा गया है। टिकट के दाम 600 रुपए से शुरू होकर 10 हजार रुपए तक रखे गए हैं। बिहार में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने पांच दिन कथा सुनाई और दरबार लगाया। बाबा का शुरू से विरोध हुआ। बयान पर बयान आए, पोस्टर फाड़ा गया और कालिख पोती, लेकिन बाबा और भक्तों ने अपने अंदाज में ही जवाब दिया। कथा में बार-बार कहा, बिहार के पागलों। इसको लेकर भी आरजेडी नेताओं ने आपत्ति की, लेकिन बाबा नहीं रुके। जाते-जाते उन्होंने बता दिया इसका मतलब भी।

संबंधित खबर -