जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी को ऐतिहासिक बनाने के लिए JDU अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक
जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्मशताब्दी समारोह शानदार और यादगार होगा-उमेश सिंह कुशवाहा
पटना, 16 जनवरी 2024 : कल 16 जनवरी यानी मंगलवार को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सांगठनिक विस्तारित सह जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह की तैयारी बैठक की गई। इस बैठक में जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्मशताब्दी समारोह शानदार और यादगार बनाने को लेकर बातचीत की गई I
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अशरफ हुसैन ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद पार्टी के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार सरकार के माननीय वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खां, विधानपरिषद के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’, पार्टी के कोषाध्यक्ष सह माननीय विधान पार्षद श्री ललन सर्राफ, माननीय विधान पार्षद श्री खालिद अनवर, सुन्नी वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब इर्शादुल्ला, शिया वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफजल अब्बास, प्रदेश महासचिव श्री अरुण कुमार सिंह, शिया वफ्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मो0 इरशाद अली एजाज, प्रदेश महासचिव श्री मेजर इकबाल हैदर, श्री अब्दुल बांकी, मो0 सजाद, जनाब मो0 अफरोज, जनाब मो0 इम्तियाज, जनाब मो0 जियाउल्ल हक, मो0 वसील अहमद खां, मो0 अलेक्जेंडर खां, मो0 यूनिस हकीम, मो0 इम्तियाज कुरैषी, मो0 सजी अहमद, मो0 परवेज आलम, मो0 अरमान आदि उपस्थित रहे।
आपको बता दें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आप सभी संगठन के समर्पित और अनुभवी साथीगण है। संगठन की चुनौतियों को भलीभांति समझते हैं। संगठन में कभी विश्राम या विराम नहीं होता है। आज का यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण समय पर हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 24 जनवरी 2024 को आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मशताब्दी समारोह को भव्य, शानदार और यादगार बनाना है। इसमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की सहभागिता महत्वपूर्ण होनी चाहिए। आप सभी साथियों से पार्टी को अधिक अपेक्षा है। अल्पसंख्यक समाज के तमाम नेताओं से हम आग्रह करेंगे कि अपने-अपने क्षेत्र में जाएं और लोगो को कार्यक्रम में आने का नेवता दें।
उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर, राममनोहर लोहिया, महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर के विचारों पर हमारी पार्टी चल रही है। हमारे नेता मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार इनके ही विचारों को आत्मसात कर प्रदेश उत्थान में दिनरात लगे हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा अल्पसंख्यक समाज के शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया गया। 18 साल के शासनकाल में बिहार के अंदर एक भी साम्प्रदायिक हिंसा नहीं हुआ। वही दूसरी ओर भाजपा गंगा-जमुनी तहजीब को खत्म करना चाहतें हैं। हमें ऐसे लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है।
वही बिहार सरकार के मा0 वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि हमारे नेता श्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर के वसूलों को अमलीजामा पहनाया है। उनकी सोच को आगे बढ़ाने का काम श्रीं नीतीश कुमार कर रहे हैं। श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्गों की सदैव चिंता करते थे। आज वही काम हमारे नेता श्री नीतीश कुमार कर रहे हैं। श्री चैधरी ने कहा कि पहले अल्पसंख्यकों को सिर्फ हिफाजत की गारंटी दी जाती थी लेकिन अब उनके तरक्की और विकास का भी पूरा ख्याल रखा जाता है और यह मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की हुकूमत में मुमकिन हुआ है। श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर का भव्य जयंती समारोह मनाया जाएगा। जिसको सफल बनाने में अल्पसंख्यक समाज के साथियों को महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है I