जदयू में जंग, एक एक कर बदल रहें विधायकों के तेवर

 जदयू में जंग, एक एक कर बदल रहें विधायकों के तेवर

बिहार में अफसरशाही को लेकर पैदा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अब तक सिर्फ समाज कल्याण मंत्री मदन मोहन सहनी यह आरोप लगा रहे थे। लेकिन अब यह सूची और लंबी होती जा रही है। जिसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूसरे मंत्री समेत JDU के विधायक भी यह मान रहें हैं कि बिहार में स्थिति सही नहीं है। क्योंकि यहां कुछ अफसर ऐसे है जो अपने आप को मंत्रियों से भी ऊपर मानते हैं।

बता दें कि भाजपा जदयू के इन विधायकों ने मदन सहनी के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा है कि उनके आरोप पूरी तरह से सही हैं। जिन विधायकों ने मदन सहनी का समर्थन किया है, उनमें विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, हरिभूषण ठाकुर बचौल विधायक डॉ.मिथिलेश कुमार, अरुण शंकर प्रसाद और जदयू के डॉ संजीव कुमार भी सहनी के पक्ष में आ गए।

आपको बता दें कि अफसरशाही का आरोप लगानेवाले समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी इस्तीफा देने पर अडिग हैं। उन्होंने कहा कि निर्णय कर चुके है। पीछे नहीं हटेंगे। जिन मुद्दों को हमने उठाया है उन पर बात करने के लिए अपने नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शनिवार का मिलने का समय मांगेंगे। माना जा रहा है कि वह आज पटना आ सकते हैं।

संबंधित खबर -