जेडीयू सांसद का बड़ा बयान, कहा बिहार की जनता चाहती है 2024 में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें

 जेडीयू सांसद का बड़ा बयान, कहा बिहार की जनता चाहती है 2024 में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एकजुट करने में लगे हैं I बीजेपी से अलग होने के बाद से ही यह लगातार महागठबंधन के नेताओं की ओर से बयान आ रहे हैं कि नीतीश पीएम मैटेरियल हैं I एक बार फिर इसकी आवाज तेज हो गई है I जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता, बिहार की जनता चाहती है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें I

आपको बता दें सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्ष के पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं I वह पीएम मैटेरियल हैं I सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि नीतीश बिहार का 17 साल से नेतृत्व कर रहे हैं I मुख्यमंत्री हैं I सांसद रहे हैं I केंद्र सरकार में मंत्री रहे हैं I रेल और कृषि जैसे अहम मंत्रालयों के मंत्री रहे I लंबा अनुभव उनका है I वह सबसे योग्य हैं I जेडीयू सांसद बुधवार को एबीपी न्यूज़ से बात कर रहे थे I

इस से बातचीत में जेडीयू सांसद ने कहा कि नवीन पटनायक, हेमंत सोरेन से नीतीश कुमार मिलने वाले हैं. इसके पहले ममता बनर्जी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव से मिल वो चुके हैं I नीतीश विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं I जून में राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन का एलान हो जाएगा I जून में यूपीए चेयरपर्सन के नाम का भी एलान होगा I तब ही सीटों का बंटवारा भी हो जाएगा ताकी 500 लोकसभा सीटों पर विपक्ष का एक कैंडिडेट हो I हर लोकसभा सीट पर विपक्ष का एक कैंडिडेट होगा जिसका सीधा मुकाबला बीजेपी से होगा I विपक्षी एकजुटता की मुहिम में नीतीश लगे हैं जिसमें वह सफल हो रहे हैं I यह दिख भी रहा है I इससे बीजेपी घबराई हुई है I

संबंधित खबर -