मणिपुर हिंसा को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पीएम पर बोला हमला, कहा…
मणिपुर में आदिवासियों और मेइती समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई है, जिसमें अब तक 54 लोग मारे गए हैं I इसके साथ ही लोगों की विस्थापित होने की भी सूचना है I इस मामले को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने रविवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशना साधा है I उन्होंने कर्नाटक में प्रधानमंत्री के रोड शो पर तंज कसा है I ललन सिंह ने कहा कि देश के पूर्वोतर में मणिपुर जल रहा है और कर्नाटक चुनाव में लाभ मिले I इसके लिए प्रधानमंत्री कर्नाटक में बंसी बजा रहे हैं I
आपको बता दें ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री, देश के पूर्वोतर में मणिपुर जल रहा है और आप कर्नाटक के चुनाव में रोड शो कर रहे हैं, वहां धार्मिक उन्माद कैसे फैले और चुनाव में लाभ मिले इसमें व्यस्त हैं I मणिपुर की समस्या के निराकरण की बात तो छोड़ दीजिए, आप संवेदना के दो शब्द भी नहीं बोल रहें हैं I वाह रे देश की सरकार-मणिपुर जल रहा है और आदरणीय प्रधानमंत्री कर्नाटक में बंसी बजा रहे हैं’I
मालूम हो कि मणिपुर में बहुसंख्यक मेइती समुदाय द्वारा उसे अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में ‘ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर’ की ओर से बुधवार को आयोजित ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के दौरान चुराचांदपुर जिले के तोरबंग क्षेत्र में हिंसा भड़क गई थी I नगा और कुकी सहित अन्य आदिवासी समुदायों की ओर से इस मार्च का आयोजन मणिपुर उच्च न्यायालय द्वारा पिछले महीने राज्य सरकार को मेइती समुदाय की एसटी दर्जे की मांग पर चार सप्ताह के भीतर केंद्र को एक सिफारिश भेजने का निर्देश देने के बाद किया गया था I