जेडीयू ने बंगाल चुनाव के चैथे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, 45 सीटों पर जेडीयू ने अपने कैंडिडेट्स खड़े किए
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में बीजेपी, टीएमसी, संयुक्त मोर्चा के अतिरिक्त जेडीयू पार्टी (जनता दल यूनाइटेड) ने भी चुनाव में लड़ने की तैयारी कर ली है। इसके तहत जनता दल यूनाइटेड पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट बंगाल के चैथे चरण विधानसभा चुनाव हेतु जारी कर दिए है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट पार्टी की ओर से जारी किए जाने के उपरांत पार्टी के नेताओं का अपने समर्थकों के साथ बंगाल आना शुरू हो गया है। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार बंगाल में आकर करने पर संशय बना हुआ है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड पार्टी ने अपने कैंडिडेट्स 45 सीटों पर उतारे है। सीएम नीतीश कुमार का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा गया है। पश्चिम बंगाल चुनाव के जेडीयू प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी पहले ही बंगाल पहुंच कर चुनाव प्रचार में जुट गए है।
सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और जेडीयू सांसद संतोष कुशवाहा अपने कार्यकार्ताओं के साथ बंगाल रवाना कर चुके है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जेडीयू पार्टी बंगाल विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी। वहां की जनता सीएम नीतीश कुमार का सम्मान करती है। जेडीयू बंगाल में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है। जेडीयू द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की जारी लिस्ट में सीएम नीतीश कुमार, आरसीपी सिंह, ललन सिंह, केसी त्यागी, अशोक चैधरी, रामनाथ ठाकुर, संजय ज्ञा, श्रवण कुमार, चंदेश्वर चंद्रवंशी , संतोष कुशवाहा, कहकशां परवीन, गुलाम रसूल बलियावी, अशोक दास, बबलू महतो और रविंद्र सिंह को शामिल किया गया है।
विधानसभा चुनाव में जेडीयू का दूसरे राज्यों में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है लेकिन बंगाल में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जेडीयू की है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।