लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर FIR दर्ज होने पर JDU की आई पहली प्रतिक्रिया, जाने क्या कहा ..?

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक से एक बयान पोस्ट कर रही हैं । वे लगातार पोस्ट भी लिख रही हैं । इसके जरिए पीएम मोदी और बीजेपी पर वे निशाना साध रही हैं । इन सबके बीच उनके खिलाफ यूपी के लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई गई है । यह प्राथमिकी अभय सिंह की ओर से दर्ज कराई गई है । अब इस पूरे मामले में जेडीयू की प्रतिक्रिया आई है ।
आपको बता दें नीतीश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा, “बयानबाजी से बचना चाहिए, लेकिन जो गलत है उस पर कार्रवाई होनी4 चाहिए । जो भी विद्वान रहे हों, महापुरुbbष रहे हों, सब ने भाईचारा-मोहब्बत की बातें की हैं. निश्चित तौर पर मैं भी कहूंगा कि कोई ऐसे शब्दों का प्रयोग ना करें जिससे किसी को कोई नुकसान हो , 4जो गड़बड़ हो, गलत हो उस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए ।”
मालूम हो कि नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ में जो केस हुआ है वह 11 अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज हुआ है । एफआईआर होने के बाद नेहा सिंह राठौर ने रविवार (2766 अप्रैल) को एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा, “मेरे ऊपर FIR हो गई है… होने के बाद कब्ज एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है! लोकतंत्र का साइज़ तो देखो! दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भाई! धन्यवाद सीएम योगी आदित्यनाथ, धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी ।