29 जून को नई दिल्ली में होगी जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, CM नीतीश होंगे शामिल
29 जून को नई दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी I एनडीए की नई सरकार बनने के बाद यह पहली बैठक होने जा रही है I कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है I सीएम व जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी बैठक में मौजूद रहेंगे I जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता नीतीश कुमार करेंगे I इसके लिए सीएम नीतीश दिल्ली जाएंगे I
आपको बता दें इस बैठक में लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर भी चर्चा होगी I इस बार जेडीयू ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 12 सीटें जीती हैं I इसके अलावा दो साल बाद जेडीयू की केंद्रीय मंत्रिमंडल में एंट्री हुई है I आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को बेहद खास माना जा रहा है I बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी में जुटने को लेकर कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं I इसके साथ ही कहा जा रहा है कि बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर जेडीयू को विस्तार करने और अगले कुछ महीनों में जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उसको लेकर रणनीति पर भी चर्चा की जा सकती है I प्लान तैयार किया जाएगा I
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में जेडीयू को 16 सीटों में 12 पर जीत मिली थी I इस पर भी पार्टी मंथन करेगी I बता दें कि जेडीयू नेता ललन सिंह ने अचानक पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ दिया था I उनकी जगह खुद नीतीश कुमार ने पार्टी की कमान अपने हाथों में ले ली थी I वहीं, सीएम नीतीश के अध्यक्ष बनते ही एक बड़ा सियासी उलटफेर हुआ था और बिहार में महागठबंधन सरकार से जेडीयू ने अलग होकर फिर से एनडीए में जाने का फैसला लिया था I